Categories
Jokes - Page 1
मास्टर - बीटा कोई प्यार वाली
शायरी सुनाओ.
छात्र - "मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की है दो बेटी और
मै मरता हूँ छोटी पे!!!"
मास्टर जी बेहोश.
सावधान;
..
Whatsapp और Facebook का
साईड इफेक्ट हो रहा है !
.
कल एक आदमी
.
अखबार में छपे फोटो को भी
ऊंगलियो से
zoom कर रहा था
...
अगर कोई दोस्त आपका दुःख सुनकर उठ कर चला जाए..
तो उसे गद्दार नहीं समझना चाहिए..
.
.
हो सकता है वो
.
.
.
. डिस्पोजल ग्लास और बोतल लाने गया हो..
बीवी: काल जो भिखरी आया था, बहुत कमीना है!
पति: क्यों?
बीवी: काल उसको खाना दिया था और आज
मुझे किताब देकर गया है...
"खाना पकाना सीखे"
मै होटल में नाश्ता करने गया
सभी कपल सीट पर बैठे थे
बैठने के लिए
जगह ही नहीं थी
जेब से फोन निकाला
जोर से बोला
तेरी गर्लफ्रेंड यहा दूसरे के साथ
बैठी है तू जल्दी आ
कसम से आधी
लडकियां गायब हो गई...
लड़का: चलो अब फोन रखता हूँ...
ड्राइव कर रहा हूँ...
.
.
लड़की: क्यों ड्राइव करते बात नहीं
कर सकते क्या?
.
लड़का: अरे पागल एक हाथ से
रिक्शा घुमती है क्या?
स्कूल में परीक्षा के समय
इतिहास के पेपर में
जो सवाल नहीं आता था
उसको खली छोड़ देता था...
लेकिन
गलत लिख के
कभी इतिहास से
छेड़छाड़ नहीं करता था....
बड़ी खोजबीन के बाद अब कही जाकर
"एडमिन" का हिंदी नाम मिला -
"झुण्ड नियंत्रक"
और "सेल्फी" का भी नया हिंदी नाम मिल गया है |
"खुद्खेचू"
"Whats app" का हिंदी शब्द
"जन धन निशुल्क गपशप योजना"
बड़ी खोजबीन के बाद अब कही जाकर
"एडमिन" का हिंदी नाम मिला -
"झुण्ड नियंत्रक"
और "सेल्फी" का भी नया हिंदी नाम मिल गया है |
"खुद्खेचू"
"Whats app" का हिंदी शब्द
"जन धन निशुल्क गपशप योजना"
बहिन की बिदाईपर छोटा भाई बोला:
"पापा, दीदी रो रही है लेकिन
जीजू तो नहीं रो रहे!"
"बेटा, दीदी गेट तक रोएगी, जीजू
कब्र तक रोएगा...."