Categories
Funny jokes Tag Sms
लिफ्ट के बजाय सीढ़ी प्रयोग करने का ज्ञान अपनी बीवी या GF को ना दे
हो सकता है बात
क्या मैं मोटी लग रही हूँ तक पहुंच जाए
आज कल साबुन इतने रंगीन और खूबसूरत आ रहे है की नहाते समय समझ ही नहीं आता है की
नहाना है या
खाना है।।
Aunty-लडकिया किचन में ही अच्छी लगती है।
She- इसीलिए तो मैं किचन में selfie लेती हूँ।
रद्दीवाला-साहब पुराने कपडे, पेपर, बर्तन हो तो दे दो!
साहब-अभी जाओ मेमसाहब नहीं हैं-मायके गयी हैं
रद्दीवाला-तो फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये!
जो लोग जाड़े में बाहर से घर आने के बाद दूसरों की रजाई में घुस कर अपने ठंडे पैर उनके ऊपर बेदर्दी से रख देते हैं, वो आतंकवादी से कम नही हैं।
Wife:- डार्लिंग, देखो मैंने इसे पिछले 8 साल से नही पहना
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है
Hus:- कुछ तो भगवान से डर
ये शॉल है. !!
यूँ तो दुनियाँ में उदासी की वजह बहुत है.....
पर फोकट ...
में खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है ..
बढती ठंड को देखकर तो लगता है, 30 मिनिट में पिज़्ज़ा डिलीवरी की तर्ज पर "रजाई" डिलीवरी का भी कोई option आना चाहिए..!!
पत्नी- देखो मोसम कितना हसींन है,
तुम्हारा क्या प्लान है ??
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB का 28 दिन के लिए ।
पत्नी- घुस जा मोबाइल में
jitni chadar ho utne hi pair failana chahiye
- Gyani log
jitne apps ho ussi me kaam chalana chahiye
-Lumia Users