Categories
Pranabsahoo' Sms Collection - Page 4
()"""'()
( '-', )
(")(")(,,)
u not missin me?
()"""'()
(")( '-', )
(")(")(,,)
thappad maaru? Chalo miss karo.
ऐसा नहीं कि आप याद आते नहीं
खता सिर्फ इतनी है कि हम बताते नहीं
रिश्ता आपका अनमोल है हमारे लिये
समझते हो आप इसलिये हम जताते नहीं।
हमारी खामोशी हमारी आहट है
हमारी आंखें हमारी चाहत हैं
हमारी जिंदगी अगर खूबसूरत है
तो उसकी वजह बस आपकी मुस्कुराहट है।
काश कोई हम पर प्यार जताता
हमारी आंखों को अपने होंठों से छुपाता
हम जब पूछते कौन हो तुम
मुस्कुरा कर वो अपने आप को हमारीजान बताता।
फूल से किसी ने पूछा
तूने सबको खुशबू दी
पर तुझे क्या मिला
फूल ने कहा
देना लेना तो व्यापार है,
जो देकर कुछ ना मांगे,
वो प्यार है!
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं।
ज़ख्म खाना तो अपनी आदत है
मुस्कुराना तो अपनी आदत है
रोशनी हो या घुप अंधेरा
दिल जलाना तो अपनी आदत है।
खमोशियों में इक अदा इतनी प्यारी लगी
दुनिया में आपकी दोस्ती सबसे न्यारी लगी
दुआ करते हैं ये ना टूटे कभी
क्योंकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी।
रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो
जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो
याद करना हमें उस पल में
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो
यादों में तेरी आंसू बनके आयेंगे
दिल में तुम्हारे विश्वास बनके आयेंगे
याद करना बस सच्चे मन से
अमावस की रात भी पूनम का चांद बनके आयेंगे।