Categories
Sonu' Sms Collection - Page 1
जब मेरी जोक्स वाली पोस्ट पे
आपलोग रियेक्ट नही करते तो
मुझे टेंशन होने लगती है
सबके अपने अपने लॉजिक होते है
और जिनके लॉजिक आपस में नहीं मिलते
वो पति पत्नी होते है
जिसको पत्नी की वाणी समझ आए
वहीं पढ़ा लिखा है
बाकी सब तो अनपढ़ है
पंडित जी ने कुंडली मिलाई।
३६ के ३६ गुण मिल गये।
लड़के वालों ने मना कर दिया।
लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे:
“जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?”
लड़के वाले:
“हमारा लड़का बिलकुल लफ़ंगा है। अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?”
छोटे कद की लड़कियों से कभी बहस न करें,
.
.
.
.
.
.
.
क्योंकि वह पत्थर बहुत जल्दी उठा लेती हैं..!!
☹☹
पुरे 84 दिन के बाद उसका मैसेज आया हैं दोस्तों,
बोली, मेरा रिचार्ज खत्म हो गया हैं..!
अपने बच्चों की तुलना किसी और के बच्चों से न कीजिये।
जब आपका बेटा आपकी तुलना बिल गेट्स या अम्बानी अडानी से करेगा तो पेंट उत्तर जायेगी
आज मैंने अपने आप से पूछा कि जिंदगी कैसे जीनी चाहिए ?
मुझे मेरा पूरा कमरा ही जवाब देने लगा
छत ने कहा – ऊंचा सोंचो
पंखे ने कहा – दिमाग ठंडा रक्खो
घड़ी ने कहा – समय की कदर करो
कैलेंडर ने कहा – वक्त के साथ चलो
पर्स ने कहा – भविष्य के लिए बचाओ
शीशे ने कहा – अपने आप को देखो
दीवार ने कहा – दूसरों का बोझ बांटो
खिड़की ने कहा – अपने देखने का दायरा बढ़ाओ
फर्श ने कहा – जमीन से जुड़ कर रहो
.
फिर मैंने बिस्तर की तरफ देखा और *बिस्तर ने कहा* –
,
चादर ओढ़ कर सो जा पागल ठंड बहुत है।
बाकी सब मोह माया है।:
Happy winter
जब इंसान की ग्रह दशा खराब हो
तब उसको
सन्डे को भी ऑफिस जाना पड़ता है
*रावण मे*
*लाख बुराई थी*
*पर वो कभी*
*बैंकाॅक नही गया*