Categories
Inspirational in Inspirational sms - Page 1
Anything is more important when you can
not get it.
When you can get it this is less important
for you.
This is nature of every human....!!!
जब आप "फिक्र" में होते हैं, तो खुद जलते हैं...,
और
जब आप "बेफिक्र" हो जाते हैं, तो दुनिया जलती है...!!!
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे
तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं....
ये हैं मुस्कान की ताकत...!!!
अगर आप चाहते हैं कि,
कोई चीज अच्छे से हो तो
उसे खुद कीजिये...!!!
रंगो से डर नहीं लगता साहेब....
डर लगता है रंग बदलने वाले लोंगो से.
दुनिया को अक्सर वो लोग बदलकर जाते हैं……
जिन्हें दुनिया कुछ बदलने लायक नहीं समझती हैं !!
सुप्रभात दोस्तों
A Clear Rejection Is Always
Better Than
A Fake
Promise.....
दौलत से भले ही गरीब रहो
पर दिल से
रहना धनवान
झोपड़ियोँ के बाहर अक्सर लिखा होता है
"सुस्वागतम"
और महल वाले लिखते हैँ
"कुत्तोँ से सावधान "
नंगे पाव चलता इन्सान को लगता है
.
कि "चप्पल होते तो कितना अच्छा होता"
.
बाद मेँ,
"साइकिल होती तो कितना अच्छा होता"
.
उसके बाद,
"मोपेड होता तो थकान नही लगती"
.
बाद मेँ सोचता है
"मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता"
.
फिर ऐसा लगता है,
"कार होती तो धुप नही लगती"
.
फिर लगता है कि,
"हवाई जहाज होती तो इन ट्राफिक
कि झंझट नही होती"
.
जब हवाई जहाज मेँ बेठकर नीचे हरे-भरे घास
के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि "नंगे पाव घास मेँ चलता तो दिल
को कितनी तसल्ली मिलती"
.
.
"जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ -
ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
.
“क्योंकि जरुरत
तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है और
ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह
जाती है”
मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे.