Categories
Love Shayri SMS - Page 1
आया ही था ख्याल कि आँखें
छलक पड़ीं;
आँसू किसी की याद के कितने
करीब हैं...।।।
Ishq sabhi ko jena sikha
deta hai,
wafa ke naam par marna sikha
deta hai,
ishq nahi kiya to karke dekho,
zalim har dard sehna sikha deta hai...!
कोई तीर जैसा जिगर के पार हुआ है, जाने क्यों दिल इतना
बेक़रार हुआ है.
कभी देखा नहीं मैंने तुझे, फिर भी क्यों ऐ अजनबी इस कदर
तुमसे प्यार हुआ है |
तकलीफ ना दे खुद को इतनी, मुझे याद करके
तेरी तकलीफ से हमे भी तकलीफ होती है...!!!
तलाश हे एक ऐसे सख्स की जो आँखों में
उस वक्त दर्द देख ले,
जब दुनिया हमसे कहती हे "क्या यार तुम
मुस्कुराते बहुत हो"...!!!
जिसने सिखाया प्यार करना, आज सिखा रहा है
दूर रहना...,
कभी खामोशी पर खफा होता था, आज खुद खामोश
रहकर हमें सिखा रहा खामोश रहना...!!!
जब भी तुम उदास हो मुझे याद कर लेना...,
रहती हुँ तुम्हारे ही दिल मे देख कर मुस्कुरा लेना....!!!
आज ही यारों किसी पे मर के
देखेंगे हम,
प्यार होता है ये कैसे कर के
देखेंगे हम...!!!
मै तुम्हारा दिल कैसे जीतु..., जबकि..... अपना ही
दिल हार गई तुम्हारे पास...!!!
जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता यह
जान लिया हमने...,
लोग तो तब याद करते हैं जब वह खुद
अकेले हों...!!!