Categories
Latest Funny SMS
टीचर - रहीम का कोई भी एक दोहा
सुनाओ|
पप्पू - सर मुझे नहीं आता
टीचर - तुम्हें जितनाआता है, उतना ही
सुना दो |
पप्पू - कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में कवाटर पिलाने से क्या फायदा |
टीचर - बैठ जा, ड्यूटी पे मन भटका रहा है |
लड़का: हेल्लो अंकल
सिमरन घर पे है?
अंकल: हां है....
बोलों क्या काम है
लड़का : उसे बोलना "जा सिमरन जा
जी ले अपनी जिंदगी"
एक बार खोया हुआ प्यार
आपको वापस मिल सकता है,
लेकिन...
.
.
.
गाड़ी पोछने का कपड़ा
अगर खो जाए तो फिर कभी
वापस नहीं मिलता...
--एक ड्राइवर का ज्ञान
पप्पू ने ब्लड टेस्ट करवाया
रिजल्ट आया A+
सोच कर बड़ा अचरज हुआ कि
साली कामयाबी तो रग रग में दौड़ रही है
तो स्कूल में C क्यों मिलता है...
बीवी :- अजी सुनते हो
खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते
पति:- अनमैरिड
बीवी:- दे बेलन ,, दे चिमटा,, दे फुकनी...
मुझसे वो कहती है कि तुम्हारी जिंदगी को
जन्नत
बना दूंगी ! !!!
.
.
और बनाना उसे दाल, चावल
भी नहीं आता
कुछ लड़कियां तो इतनी लिपस्टिक लगाती हैं कि
उनका मुँह घर की दीवारों पर रगड़ दिया जाए
;
;
;
;
;
तो Nerolac पेंट जैसी कंपनियां बंद हो जाएं...
बेटी बचाओ अभियान का मतलब ये ताे नहीं है कि आप बेटी बचाने के चक्कर में ट्विटर पर एंजल प्रिया बनकर बैठ जाएँ ...
रात का क्या है वो तो ये सोचकर भी
कट जाती है कि...
;
;
सलमान की भी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।
इंसान धोखा देते हैं ये तो सुना था,
पर मुझे आज तरबूज़ ने भी धोखा दे दिया...।
एकदम फीका निकला...!!!